नई दिल्ली: पूरे दुनिया में मौत का हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस की रफ्तार भारत में अब धीमी पड़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39 हजार 796 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 42,352 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। वहीं, 723 लोगों की मौत हो गई। भारत में लगातार सातवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। इन नए मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 3,05,85,229 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,97,00,430 हो गई है।
पढ़ें :- TTP Video Release : पाकिस्तान के 16 परमाणु वैज्ञानिकों का TTP ने किया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें
हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और देश में फिलहाल एक्टिव केस 4,82,071 ही बचे हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अभी तक वैक्सीन की कुल 35,28,92,046 डोज दी जा चुकी हैं।
आपको बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान ही केरल में 12,100 केस, महाराष्ट्र में 9,336 केस, तमिलनाडु में 3,867 केस, आंध्र प्रदेश में 3,175 केस और ओडिशा में 2870 नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में से 78.78 फीसदी केस इन्हीं पांचों राज्यों में हैं।