नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गयी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70 हजार 451 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा।
पढ़ें :- सीमा पार करके बांग्लादेशी दिल्ली कैसे आ गए? संजय सिंह ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से पूछा सवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। वहीं, देश में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख से नीचे पहुंच गई है।
फिलहाल भारत में कोरोना के 9,73,158 सक्रिय मामले हैं। इसी के साथ अब देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,10,410 हो गई है। वहीं, इस संक्रमण ने अब तक 3,74,305 मरीजों की जान ले ली है। आईसीएमआर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 लाख 92 हजार 152 नमूने जांचे गए हैं। देश में अब तक कुल 37 करोड़ 96 लाख 24 हजार 626 नमूनों की जांच हो चुकी है।