Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Corona Virus: ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकर मचा, सख्त प्रतिबंध लागू किए गए

Corona Virus: ब्रिटेन में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकर मचा, सख्त प्रतिबंध लागू किए गए

By शिव मौर्या 
Updated Date

Corona Virus: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने फिर से दशहत मचानी शुरू कर दी है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन के साथ ही कोरोना वायरस से फिर से हाहाकार मचानी शुरू कर दी है। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार

इसको देखते हुए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में नए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पीएम बेरिस जॉनसन व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां लगाने का फैसला कर सकती है।

इंग्लैंड में अभी प्लान बी के तहत प्रतिबंध लागू हैं। इसमें वर्किंग फ्रॉम होम, बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता जैसे नियम लागू हैं। बता दें कि, ब्रिटेन में क्रिसमस व बॉक्सिंग डे वीकेंड के कारण अभी कोरोना मरीजों के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं।

हालांकि शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 122,186 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। ब्रिटेन के आफिस फॉर नेशनल स्टेटिक्स (ONS) के साप्ताहिक टेस्ट कार्यक्रम के अनुसार देश में सात दिन पहले  17.40 लाख कोरोना मरीज या हर 35 में से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

पढ़ें :- Tirupati Stampede: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ की असली वजह आयी सामने, 6 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान और कई घायल
Advertisement