नई दिल्ली: कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश आतंकित है। रोजाना लाखों मामले पूरे देश भर में सामने निकल कर आ रहें हैं। हर कोई इस समय कोरोना के कहर से डरा हुआ है। ऐसे में हर कोई अपना जरूरी काम करने के लिए कई तरह की सावधानियां बरत रहा है। इस दौरान भारत में शादियों का सीजन भी चल रहा है।
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
आपको बता दें, कोरोना के इस दौर में हो रहीं शादियों में कई अनोखी चीजें देखने को मिल रहीं हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं।इसी कड़ी में इन दिनों एक अनोखे जयमाला का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोरोना के डर से दूल्हा-दुल्हन हाथों से नहीं बल्कि बंबू के स्टिक से एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से उचित दूरी भी बना रखी है। दूल्हा-दुल्हन का बंबू स्टिक से जयमाला पहनाने के बाद शादी में आए लोगों ने तालियों और फूलों की वर्षा कर दोनों का अभिनंदन किया।
#कोरोना में शादियां सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए इवेंट मैनेजर्स को क्या क्या जुगाड़ू समाधान निकालना पड़ता है….
pic.twitter.com/2WOc9ld0rU — Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 2, 2021
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – “कोरोना में शादियां सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए इवेंट मैनेजर को क्या क्या जुगाड़ समाधान निकालना पड़ता है…. Smiling face with open mouth and cold sweat।”