नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं।
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं!
PM की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं। pic.twitter.com/zE0XbNgVca
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2021
पढ़ें :- Srinagar airport flights cancelled : बर्फबारी व खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें की गईं रद्द
देश में कोविड-19 वैक्सीन की दो डोज के बीच के अंतर को लेकर बहस तेज हो गई है। इस बीच सरकार के सलाहकार पैनल के तीन सदस्यों ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर को बताया कि भारत सरकार ने वैज्ञानिक समूह की सहमति के बिना ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को दोगुना कर दिया था।
मई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे और कई वैक्सीन सेंटर में खुराक की किल्लत हो गई थी। इसके बाद 13 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच का गैप 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है।