Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नरोदा गाम मामले में आज अदालत सुना सकती है फैसला, जाने पूरा मामला

नरोदा गाम मामले में आज अदालत सुना सकती है फैसला, जाने पूरा मामला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गुजरात दंगा: नरोदा गाम दंगे मामले को लेकर आज विशेष अदालत में फ़ैसला सुनाई जा सकती है। इस मामाले में पुलिस ने 86 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की है,जबकि 18 की मौत हो चुकी है,68 आरोपी बचे हैं। बताया जा रहा है कि इस केस में पुलिस ने गुजरात की पूर्व मंत्री और BJP नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी पर भी मुकदमा दर्ज किया था।

पढ़ें :- पहलवानों की दंगल पर बोले बृजभूषण सिंह- मामला कोर्ट में है, सब ठीक हो जाएगा

गोधरा ट्रेन जलने के विरोध में बुलाए गए ‘बंद’ के दौरान 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। बता दें कि गोधरा में ट्रेन जलने की घटना में अयोध्या से लौट रहे 58 यात्री मारे गए थे।

गौरतलब है कि मामले के सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। मामले के कुल 86 अभियुक्तों में से 18 की बीच की अवधि में मृत्यु हो गई। मुकदमे के दौरान लगभग 182 अभियोजन पक्ष के गवाहों की जांच की गई। प्रधान सत्र न्यायाधीश एसके बक्शी की अदालत ने 16 अप्रैल को मामले में फैसले की तारीख 20 अप्रैल तय की थी और आरोपियों को अदालत में पेश होने का निर्देश भी दिया था।

Advertisement