Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Armaan Kohli Drugs Case: कोर्ट ने बढ़ाई अरमान मालिक की मुसीबतें, 1 सिंतबर तक खानी पड़ेगी जेल की हवा

Armaan Kohli Drugs Case: कोर्ट ने बढ़ाई अरमान मालिक की मुसीबतें, 1 सिंतबर तक खानी पड़ेगी जेल की हवा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बीते दिनो अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स मामले में NCB ने अरेस्ट किया था। दरअसल, वहीं इस केस में अब अरमान कोहली (Armaan Kohli) की परेशानियां बढ़ती जा रहीं हैं। उनकी हिरासत को एनडीपीएस (NDPS) की खास कोर्ट ने एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

पढ़ें :- जनता मोदी के नाम पर कब ले जिताई, अब जनता विकास चाह रही है : पवन सिंह

ऐसे में स्पष्ट है कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) से अभी और पूछताछ की जाएगी। एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) को NCB ने 28 अगस्त को अरेस्ट किया था। अरमान को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट में अरेस्ट किया था। अरमान को गिरफ्तार करने से पहले एनसीबी ने उनके घर पर रेड भी मारी थी।

अरमान को हिरासत में रखने की आवश्यकता

अरमान एवं पैडलर दोनों को एनसीबी (NCB) ने एनडीपीएस (NDPS) की खास कोर्ट में पेश किया था। अब यहां सुनवाई के पश्चात् ही एक दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। ऐसे में एनसीबी (NCB) ने सोमवार को अरमान को कोर्ट में पेश करते हुए कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी। NCB का कहना है कि उनको अभिनेता के घर से एक ग्राम से ज्यादा कोकेन प्राप्त हुई है तथा पूछताछ के लिए उन्हें दोनों को हिरासत में रखने की आवश्यकता है। वही इसके पश्चात् ही एक्ट्रेस को अब 1 सिंतबर तक जेल में रहना होगा। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि इस मामले में अरमान लंबा जेल की हवा खा सकते हैं।

Advertisement