Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Covid 19 Vaccine : भारत बायोटेक इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी

Covid 19 Vaccine : भारत बायोटेक इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को DCGI ने दी मंजूरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Covid 19 Vaccine : भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इंट्रानैसल कोविड बूस्टर खुराक (Intranasal Covid Booster Dose) ‘फाइव आर्म्स’ (Five Arms) को मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इस वैक्सीन को सीमित उपयोग के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

पढ़ें :- अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है, मैं भी इन्हें यही कहूंगा-डरो मत-भागो मत...राहुल गांधी पर पीएम मोदी का निशाना

जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की यह बूस्टर खुराक (Booster Dose) इजेंक्शन की जगह नाक के माध्यक से दी जाएगी। भारत बायोटेक (Bharat Biotech)  का दावा है कि यह नेजल डोज (Nasal Dose) अब तक इस्तेमाल की जा रहीं कोरोना वैक्सीन से अलग और ज्यादा प्रभावी है।

Advertisement