Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में बढ़ा छोटी SUV गाड़ियों का क्रेज, जानिए क्या है खासियत…

भारत में बढ़ा छोटी SUV गाड़ियों का क्रेज, जानिए क्या है खासियत…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में छोटी एसयूवी गाड़ियों का प्रचलन बढ़ रहा है। जिसका प्रमुख कारण कम कीमत बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक हैं। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी  बाजार में अपनी छोटी एसयूवी  AX (कोडनेम) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसयूवी  AX (कोडनेम) इस साल के सितंबर महीने में बाजार में उतर सकती है।  इस एसयूवी से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

पढ़ें :- Honda's 350cc scrambler patents : एडवेंचर का मजा दूना करने आ रही है होंडा की नई बाइक, सामने आईं डिजाइन पेटेंट की तस्वीरें

रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस एसयूवी  AX (कोडनेम) का टेस्ट प्रोडक्शन अप्रैल महीने से शुरू कर सकती है वहीं इसका कम्पलीट प्रोडक्शन सितंबर महीने में शुरू किया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है उसके अनुसार यह मिनी वेन्यू जैसी दिखती है। कंपनी ने इसे बॉक्सी शेप के साथ रेडिएटर ग्रिल स्पलिट हेडलैंप और राउंड टेललैंप दिया है। इसके अलावां इसमें 6 स्पोक एलॉय व्हील दिया जा सकता है। इस कार में रूफ रेल भी दिया जाएगा जो कि इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करेगा।

टेस्टिंग कार में हेडलैंप टेल लैंप और डायमंड कट् एलॉय व्हील देखने को मिला था। यह फीचर्स प्रोडक्शन मॉडल में भी देखने को मिलेंगे। इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। जो कि कंपनी की मशहूर हैचबैक कार ग्रांड आई 10 में भी इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन की पावर और का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें  स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। जहां तक फीचर्स की बात है तो इस माइक्रो एसयूवी में एलईडी टाइम रनिंग लाइट्स बड़ा ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावां वायरलेस चार्जिंग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल कीलेस एंट्री हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं। क्या होगी कीमत हालांकि लांच से पहले इस माइक्रो एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इसे 5.5 लाख रूपये से लेकर 8.5 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है।

पढ़ें :- Honda Car Discounts : होंडा कारों पर दे रही है शानदार डिस्काउंट, जानें कितनी बचत की जा सकती है
Advertisement