CRICKET BREAKING: ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIYA) के पूर्व कप्तान इयान चैपल(IYAN CHAIPAL) का मानना है कि टी20 प्रारूप इस खेल को ओलिंपिक(OLYMPIC) में ले जाने के लिए काफी है और नए एडिशन ‘द हंड्रेड'(THE HUNDRED) की वास्तव में जरूरत नहीं है। बता दें कि द हंड्रेड इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के दिमाग की उपज है। इसमें आठ टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। टूर्नामेंट में पहला मैच 21 जुलाई को ओवल इनविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की महिला टीमों के बीच खेला गया था। द हंड्रेंड 100-बॉल का क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें मेंस(MENS) और विमेंस(WOMEN) दोनों टीमें खेल रही हैं।
- हिन्दी समाचार
- क्रिकेट
- CRICKET BREAKING: क्रिकेट को ओलंपिक खेलो का हिस्सा बनाने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने रखी जरुरी राय
CRICKET BREAKING: क्रिकेट को ओलंपिक खेलो का हिस्सा बनाने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने रखी जरुरी राय
By प्रिन्स राज
Updated Date