NEW DELHI: श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में डेब्यू करने वाले तेज चेतन सकारिया(Chetan Sakariya)और संदीप वॉरियर (Sandip variyata) को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा(Glen macgra) ने ट्विटर (twitter)पर बधाई दी है। मैक्ग्रा ने कहा कि उनको इन दोनों भारतीय गेंदबाजों पर गर्व है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
A huge congratulations to both @sakariya.chetan & Sandeep Warrier for making their debut for India @_official_bcci_ So proud of you both. #mrfpacefoundation #fastbowlers #indvsl https://t.co/OUeMsnlFEz
— Glenn McGrath (@glennmcgrath11) July 31, 2021
चेतन ने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना डेब्यू किया था और 2 विकेट झटके थे, जबकि टी-20 में उन्होंने महज एक ही विकेट(wicket) हासिल किया था। संदीप को आखिरी टी-20 में डेब्यू कैप थमाई गई थी। हालांकि, वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके थे।