Cricket in Olympics: आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है। इसी के साथ क्रिकेट की 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी होने जा रही है। क्रिकेट को शामिल किए जाने की वजह लेकर लॉस एंजिल्स के खेल निदेशक निकोलो कैम्प्रियानी (Niccolo Campriani) ने कहा कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) एक प्रमुख कारण हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
इटली के ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज निकोलो कैम्प्रियानी ने विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता का उदाहरण दिया। कैम्प्रियानी ने कहा कि ‘युवाओं के लिए खेल को प्रासंगिक बनाने के लिए डिजिटल मोर्चे पर मजबूत उपस्थिति की काफी जरूरत होती है और क्रिकेट इसके लिए एक यूनिक प्लेटफॉर्म देता है। उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त विराट (कोहली) के बारे में सोचिए। उसके सोशल मीडिया पर 314 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले खिलाड़ी हैं। यह लेब्रॉन जेम्स, टॉम ब्राडी और टाइगर वुड्स के जोड़ देने से भी ज्यादा है। यह एलए 28 के लिए बड़ी जीत है।’
LA Sports Director on King Kohli:
Virat Kohli is one of the main reasons behind Cricket’s inclusion in the 2028 Los Angeles Olympic. pic.twitter.com/upCYsQsI2a
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 16, 2023
पढ़ें :- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा विराट का बल्ला, भारत की बढ़त 430+ रन की हुई
बता दें कि 16 अक्टूबर (सोमवार) मुंबई में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी के सेशन में क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने पर मुहर लग गई। लॉस एंजिलिस 28 आयोजन समिति ने क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने की सिफारिश की थी। इस पर वोटिंग हुई और आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। क्रिकेट के ओलिंपिक में शामिल होने के दौरान विराट कोहली का जिक्र किया गया। नए खेलों के रूप में क्रिकेट (Cricket) के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल (Baseball/Softball), फ्लैग फुटबॉल (Flag Football), लैक्रोस (सिक्स) (Lacrosse) और स्क्वैश (Squash) को भी शामिल करने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी गयी है।