Cristiano Ronaldo : फुटबॉल की दुनिया के महान सितारे पुर्तगाल के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मोटी सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर से जुड़ गए हैं। फुटबॉल के इतिहास में यह बड़ी घटना मानी जा रही है। सऊदी क्लब अल नासर ने पांच बार के बैलन डी ओर विजेता रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं।
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
पुर्तगाली सुपर स्टार रोनाल्डो ने क्लब के साथ जून 2025 तक करार किया। क्लब ने कहा,‘‘ इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी।’’
सर्वाधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुर्तगाल का यह स्टार इस करार से प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है जिससे वह फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
अनुभव साझा करने का यह सही समय
रोनाल्डो ने एक बयान में कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा,‘‘ मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है।’’