साल 2023 में सबसे अधिक तीर्थ यात्री मां वैष्णों (Vaishno Devi ) के दरबार पहुंचने का रिकार्ड दर्ज किया है। इस साल अब तक करीब 93.50 लाख से ज्यादा लोग वैष्णों देवी के मंदिर (Vaishno Devi Temple) के दर्शन कर चुके हैं। मंदिर समिति के अधिकाारियों ने बताया कि डेली सैतीस हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर की यात्रा कर रहे हैं और साल के अंत तक या आंकड़ा प्रतिदिन पचास हजार पार कर सकता है।
पढ़ें :- सिर्फ 9,499 रुपये में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM जैसी खूबियों से है लैस
तीर्थ यात्रा के इतिहास में सबसे अधिक संख्या 2012
श्री मां वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि 93.24 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के नए रिकॉर्ड के साथ तीर्थ यात्रा पिछले दस सालों में सबसे ज्यादा है। तीर्थ यात्रा के इतिहास में सबसे अधिक संख्या 2012 में थी। साल 2012 में श्रद्धालुओं की संख्या 1,04,09,569 श्रद्धालु पहुंचे। इसके बाद 2011 में 1,01,15,647 तीर्थ यात्री मां वैष्णों के दर्शन करने दरबार पहुंचे थे।
साल के अंत तक यह आंकड़ा पचास हजार
गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन 37 हजार से 44 हजार श्रद्धालु मंदिर की यात्रा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा पचास हजार श्रद्धालु प्रतिदिन तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल अनुमान है कि मां वैष्णों के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख से ज्यादा हो जाएगी।