Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cruise Drugs Case: नवाब मलिक ने एनसीबी पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

Cruise Drugs Case: नवाब मलिक ने एनसीबी पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cruise Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अब सियासत तेज हो गयी है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार NCB की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर नवाब मलिक (Nawab Malik) ने NCB पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वे NCB के कामों का पर्दाफाश करेंगे, जिसमें कई गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रेसवार्ता नहीं ​बल्कि अपने ट्विटर के जरिए जानकारी देकर इसका पर्दाफाश करेंगे। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कुछ ट्विट्स भी किए हैं, जिनमें वे एनसीबी (NCB) के काम करने पर सवाल खड़ा किए हैं और उनके सबूत भी पेश किए हैं।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

उन्होंने ने एनसीबी (NCB) पर आरोप लगाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पंचनामा में फ्लेचर पटेल को पंच बनाया है, जबकि फ्लेचर पटेल मुंबई एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और उनके परिवार के मित्र हैं।

मलिक (Nawab Malik)  ने कहा कि मैं सवाल पूछता हूं कि क्या एनसीबी अधिकारी के किसी मित्र को पंच बनने की अनुमति दी जा सकती है? क्या कानूनी रूप से इसकी अनुमति है? नवाब मलिक एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट किए हैं, जिनमें वे ऐसे सवाल उठाते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement