Crypto Market Crash : दुनिया का क्रिप्टो मार्केट क्रैश हो गया है। दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin की कीमत 19000 डॉलर से भी कम हो गई है। ये हाई वैल्यू से करीब 70 फीसदी कम है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
इसके अलावा Bitcoin समेत दूसरी कई क्रिप्टोकरेंसी लगातार नीचे गिर रही है। Bitcoin 20 हजार डॉलर के नीचे चली गई है। ये साल 2020 के बाद पहली बार है जब करेंसी में रिकॉर्ड गिरावट के बाद इस वैल्यू पर पहुंच गई है।
बता दें कि Bitcoin दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। CoinDesk की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 9 परसेंट की गिरावट देखी गई है। इससे इसकी वैल्यू 19,000 डॉलर से भी कम हो गई है। इस वैल्यू पर करेंसी पिछली बार नवंबर 2020 में थी। Bitcoin की हाई वैल्यू 69,000 डॉलर तक गई थी।
हालांकि, अब क्रिप्टोकरेंसी में लगातार गिरावट जारी है। अब तक करेंसी की वैल्यू 70 परसेंट तक कम हो गई है। Ethereum की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी सबसे लोकप्रिय करेंसी Ethereum लगातार नीचे गिर रही है।
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री अभी काफी उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है। इनवेस्टर्स रिस्क वाले एसेट्स को लगातार बेच रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म Celsius Network ने इस महीने कहा था कि वो सभी विड्रॉ और ट्रांसफर को रोक रहा है।
पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
प्लेटफॉर्म के करीब 1.7 मिलियन कस्टमर्स हैं। ऐसे में बड़ा सवाल उठाया गया है। इन कस्टमर्स को इसका एक्सेस कब मिलेगा? हालांकि, कई क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल तक इंडस्ट्री की हालत ऐसी ही रह सकती है। इसमें अगले साल से सुधार देखने को मिल सकता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, युद्ध और दूसरे कई फैक्टर्स हैं जिस वजह से इंडस्ट्री की हालत खराब है।लेकिन, इसमें साल 2023 की दूसरी तिमाही से सुधार देखा जा सकता है, लेकिन फिलहाल क्रिप्टो बाजार की हालत काफी ज्यादा खराब है।