Cute Baby Dance Video: सोशल मीडिया की इतनी ताकत है की आए दिन यह कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। हाल ही में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची शानदार डांस कर रही है। आपको याद दिला दें रश्मिका मंदाना का ‘सामी-सामी’ गाना भी खूब वायरल हुआ था।
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स भी बनाए थे। हाल ही में एक क्यूट सी बच्ची ने रश्मिका के इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है। रश्मिका ने इस बच्ची का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में स्कूल की एक छोटी सी बच्ची रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा’ फिल्म के ‘सामी-सामी’ गाने पर डांस कर रही है, और अब ये बच्ची इंटरनेट पर छा गई है।
Maaaaadddddeeeeee myyyyy daaaaaay.. I want to meet this cutie..
how can I? 🥹 https://t.co/RxJXWzPlsK— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 14, 2022
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
एक्ट्रेस ने ये वीडियो शेयर किया है साथ ही रश्मिका ने लिखा, मेड माय डे। मैं इस क्यूटी से मिलना चाहूंगी। पर कैसे? बता दें ये वीडियो वायरल हो रहा है साथ ही इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना हैं कि ये बच्ची खुद रश्मिका मंदाना से भी अच्छा डांस कर रही है।