Cute Panda Video: पांडा दिखने में जितने क्यूट होते हैं, स्वभाव के भी उतने ही सीधे होते हैं। पांडा भुलक्कड़, नासमझ और मनमोहक होते हैं, जो इनको और भी क्यूट बना देते हैं। इस वीडियो में भी पांडा को देखकर लोगों का दिल खुश हो गया है। वायरल वीडियो में आप पांडा को अजीबो-गरीब हरकत करते हुए देख सकते हैं, जो लोगों का दिल जीत रही है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
बर्फ में पांडा मस्ती करता दिख रहा है, और इस दौरान वह लुढ़क भी जाता है। ऐसे में लोगों को हंसी भी आ रही है, लेकिन ये बेहद प्यारा वीडियो हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्यूट पांडा बर्फ में खेल रहा है। इस दौरान वह बड़े ही मजे से बर्फ को अपने उपर गिरा-गिराकर मस्ती कर रहा है।
They can’t survive in the wild.. pic.twitter.com/t84RceWxhJ
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 25, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
मोटे से पांडा की ऐसी अजीबोगरीब हरकत देखकर लोगों की हंसी छूट रही है, लेकिन ये वीडियो बेहद प्यारा है और लोगों का दिल जीत रहा है। ऐसे में लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं।
इस वीडियो ट्विटर पर Buitengebieden द्वारा शेयर किया गया है।