Cute Video Viral: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई मनमोहक वीडियो अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिन बन जाता है. कई बार जानवरों में गजब की दोस्ती देखने को मिलती है और उनके बीच की क्यूट बॉन्डिंग दोस्ती का अद्भुत उदाहरण भी पेश करती है.
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बत्तख के बच्चों (Ducklings) के साथ एक नन्हा बंदर (Baby Monkey) मिल बांटकर तरबूज (Watermelon) खा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आधे तरबूज के दो हिस्से करता है, जिसके एक हिस्से को बत्तख के बच्चे चाव से खाते है, जबकि दूसरे हिस्से को नन्हा बंदर मजे से खा रहा है.
Awwwwww so beautiful!
pic.twitter.com/Y7xWGx1718 — Figen (@TheFigen_) July 14, 2023
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ओह बहुत सुंदर… वाकई यह वीडियो इतना मनमोहक है कि यह हर किसी का दिल जीत रहा है.