Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Cwc Meeting: मैं ही पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष हूं, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी

Cwc Meeting: मैं ही पूर्णकालिक कांग्रेस अध्यक्ष हूं, सीडब्ल्यूसी की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cwc Meeting: कांग्रेस (Congress) में मचे घमासान के बीच पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस कार्य समिति (Cwc) की बैठक बुलाई। इस दौरान सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने स्पष्ट कर दिया कि वो ही पार्टी की पूर्णकालिक अध्यक्ष हैं। इस बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपनी शुरूआती टिप्पणी में कहा कि कांग्रेस (Congress) का हर सदस्य चाहता है कि पार्टी का पुनरुद्धार हो लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी के हितों का सर्वोच्च रखने की जरूरत है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

उन्होंने पार्टी नेताओं को आत्म-नियंत्रण और अनुशासन का ख्याल रखने को भी कहा। इसके साथ ही बागी नेताओं के समूह ‘जी-23’ गुट पर परोक्ष निशाना साधते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मैं एक पूर्णकालिक और व्यावहारिक कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) हूं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा स्पष्टता की सराहना की है।

ऐसे में मीडिया के माध्यम से मुझसे बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आइए हम सभी ईमानदार चर्चा करें। संगठनात्मक चुनावों और अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि हमने 30 जून तक नियमित कांग्रेस प्रमुख के चुनाव के लिए रोडमैप को अंतिम रूप दिया था मगर कोरोना की दूसरी लहर के कारण समय सीमा अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी गई। आज हमेशा के लिए स्पष्टता लाने का अवसर है। इसके साथ ही उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर भी भाजपा को घेरा है।

Advertisement