नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ सकती है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की संभावना है। AICPI इंडेक्स के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़े सामने आ गए हैं और इनके आधार पर DA 56 फीसदी तक पहुंच सकता है। मतलब कुल मिलाकर इसमें 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, नवंबर और दिसंबर 2024 के आंकड़ों का इंतजार है, लेकिन नया महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 1 जनवरी 2025 से लागू होने की उम्मीद है।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
कैसे तय होता है DA?
महंगाई भत्ता ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI ) के आधार पर तय होता है। यह इंडेक्स हर महीने जारी होता है और 6 महीने (जुलाई-दिसंबर) के औसत के आधार पर महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी की जाती है।
सितंबर 2024- 143.3 अंक
अक्टूबर 2024- 144.5 अंक
पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
इन आंकड़ों के मुताबिक DA 55 फीसदी को पार कर गया है। नवंबर और दिसंबर के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। नवंबर के आंकड़े 31 दिसंबर तक जारी हो जाने चाहिए थे, लेकिन इसमें देरी हो गई। अब दिसंबर के आंकड़े 31 जनवरी तक आएंगे। उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर के आंकड़े एक साथ जारी किए जा सकते हैं।
56 फीसदी DA का वेतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में हर 1 फीसदी की बढ़ोतरी का कर्मचारियों के मासिक वेतन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
मूल वेतन- 18,000 रुपये
53 फीसदी DA- 9,540 रुपये
पढ़ें :- Video Viral : सड़क पर अश्लील हरकतें करते नजर आए प्रेमी युगल, यूजर्स बोले-ऑटो को OYO समझ लिया है?
56 फीसदी DA- 10,080 रुपये
लाभ- 540 रुपये प्रति माह