कानपुर। पुलिस एन्काउंटर में मारे गए बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे की जमीन पर दबंगों ने फिर कब्जा कर लिया है। इससे पहले दो बार जमीन मुक्त कराई जा चुकी है। विकास के भतीजे विपिन ने वकील अनुराग शुक्ला के साथ एसडीएम बिल्हौर से शिकायत की। एसडीएम से शिकायत करने गया विपिन बिकरू कांड में आरोपित प्रवीण दुबे का बड़ा भाई है। आरोप है कि 2016 में सकरवां गांव के शशिकांत द्विवेदी से विकास ने 13.5 बीघा जमीन का बैनामा कराया था।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
तबसे विकास बटाईदारों से खेती करा रहा था। उसके एनकाउंटर के बाद गांव के अमित बाजपेई व उसका पिता अशोक दबंगई दिखाकर बटाईदारों को जमीन नहीं जोतने दे रहे हैं। 11 जून को नदिहा चौकी प्रभारी ने गांव जाकर प्रधान के सामने ऋचा दुबे को पूरी जमीन पर कब्जा दिलवा दिया था। इसके बावजूद 9 जुलाई को अमित व अशोक ने दबंगई के बल पर फिर तीन बीघा जमीन जोत ली। एसडीएम के मुताबिक एसओ ककवन व राजस्व टीम को मौके पर भेजकर तीन बीघा जमीन का कब्जा वापस दिलाकर दूसरे पक्ष पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बीते 9 जुलाई को प्रवीण इटावा में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था। विपिन का कहना है वह पुलिस-प्रशासन के सहयोग से जमीन पर कब्जा वापस चाहता है।