Piya Tu Ab Toh Aaja: बुढ़ापे में लोगों के लिए नाचना तो दूर बिना छड़ी के चलना मुश्किल हो जाता है। बहुत से लोगों को तो खड़े होने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ती है। घुटनों से लकर शरीर के अलग-अलग अंगों का दर्द भी बुजुर्गों को खूब परेशान करता है, लेकिन भैया… सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद बुढ़ापे को देखने का आपका नजरिया बदल जाएगा। जी हां, वो कहते हैं ना कि आदमी जावन और बूढ़ा दिल से होता है। क्योंकि उम्र तो महज एक नंबर है। अगर यह बातें कोरी कल्पना जैसी लग रही हैं तो इन दादी का डांस देखिए, जिन्होंने अभिनेत्री हेलेन के सुपरहिट गाने पर ऐसे डांस स्टेप्स किए कि देखने वाले पस देखते ही रह गए।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
पढ़ें :- Viral Video: छोटे बच्चे ने 'आज की रात' सॉन्ग पर किया गजब डांस, देखने वाले बोले-तमन्ना कोरियोग्राफर यही था
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं की एक महफील सजी है, जिसमें कुछ महिलाएं बैठी हैं तो कुछ डांस कर रही हैं। बैकग्राउंड में साल 1971 में रिलीज हुई जितेंद्र और आशा पारेख स्टारर फिल्म ‘कारवां’ का गाना ‘पिया तू अब तो आजा…’ बज रहा है, जिसे मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा है। आवाज आशा भोसले की है, और संगीत आर.डी बर्मन साहब का है। इसी गाने पर एक दादी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। जी हां, उनके स्टेप्स अभिनेत्री हेलन से कम नहीं लग रहे हैं। गाने की बीट्स के साथ दादी इस कदर बिंदास होती जाती हैं कि सबकी नजरें बस उन पर ठहर जाती हैं। और हां, लोग उनकी हौसला अफजाई के लिए हूटिंग भी करते हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @viralbhayani से 29 मई को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- दादी जी क्या बात है। खबर लिखे जाने तक क्लिप को 9 लाख 85 हजार व्यूज और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। और हां, इस वायरल क्लिप को डांस देखने के बाद पब्लिक खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रही। जैसे एक यूजर ने लिखा – बस जिंदगी जियो तो ऐसे जियो। दूसरे ने लिखा कि बॉडीवुड के पुराने गानों की बात ही अलग है। इसी तरह से अन्य यूजर्स ने कहा कि दादी की एनर्जी और डांस स्टेप्स दोनों में दम है। वैसे दादी का डांस देखकर आपके मन में क्या आ रहा है? कमेंट में लिखें।