Dagestan Terrorist Attack: रूस (Russia) के दक्षिणी दागिस्तान (Dagestan) इलाके में आतंकी हमले हुआ है, यहां पर सशस्त्र आतंकियों (Armed Terrorists) ने रविवार को दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। इस हमले में 15 से अधिक पुलिस अधिकारियों और एक पादरी समेत कई नागरिकों की मौत की खबर है। यह अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दागिस्तान के गवर्नर (Governor of Dagestan) सर्गेई मेलीकोव (Sergei Melikov) ने सोमवार एक वीडियो के माध्यम से हमले को लेकर बयान जारी किया है। दागिस्तान के गवर्नर ने बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने माखचकाला (Makhachkala) में चार और डर्बेंट में दो बंदूकधारियों को मार गिराया। हमले के बाद, इस क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, सशस्त्र आतंकियों (Armed Terrorists) ने डर्बेंट के चर्च में पादरी ‘फादर निकोले’ का गला रेत दिया, जबकि सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में मारे गए कानून प्रवर्तन अधिकारियों में से एक ‘दागेस्तान लाइट्स’ पुलिस विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं।
इसी बीच रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दागिस्तान (Dagestan) के एक अधिकारी को हमलों में उसके बेटों की संलिप्तता को लेकर हिरासत में लिया गया है। मेलीकोव ने बिना किसी सबूत के दावा किया कि इन हमलों की साजिश संभवत: विदेश में रची गयी।