नई दिल्ली: रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है। आपको बता दें कि इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब इसी बीच ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की पहली झलक सामने आ चुकी हैं। दरअसल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का पहला प्रोमो रिलीज किया जा चुका है, जो आप यहां देख सकते हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, इसमें धमाकेदार एक्शन और स्टंट के साथ ‘डर वर्सेज डेयर’ का मैदान-ए-जंग नजर आ रहा है। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने अपने सोशल एकाउंट पर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का प्रोमो शेयर किया है। जी दरअसल इस प्रोमो में रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के स्टाइल को कॉपी करते हुए जीप में धांसू एंट्री मारी है।
आप देख सकते हैं इस प्रोमो में रोहित शेट्टी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वैसे इस प्रोमो में रोहित शेट्टी बताते हैं कि, आने वाला सीजन किस कदर खतरों से भरा होने वाला है। आप देख सकते हैं इस प्रोमो में रोहित शेट्टी कह रहे हैं, “ये कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है। यहां ना कोई बहाना, ना कोई रहम और ना कोई सरेंडर। यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स देगें उसे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड। वेलकम टू केपटाउन।” वैसे इस प्रोमो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा है, “खतरों के खिलाड़ी सीजन 11। डर वर्सेस डेयर।”