Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023: आग उगल रहा है David Warner का बल्ला, रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

ICC World Cup 2023: आग उगल रहा है David Warner का बल्ला, रोहित शर्मा के इस बड़े रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) ने लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करके जबर्दस्त वापसी की है। इसी के साथ 5 बार की विश्वविजेता ऑस्ट्रेलिया ने बाकी टीमों को कड़ा संदेश दिया है कि उसे हल्के में लेने की भूल न करें। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने प्रदर्शन बाकी टीमों की टेंशन को बढ़ा दिया है और जल्द ही वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs BAN 1st Test: कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के प्लेइंग-11 को लेकर दिया बड़ा संकेत; इन खिलाड़ियों को ही मिलेगा मौका

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में 399 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 90 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से ऐतिहासिक और बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) और ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) का योगदान रहा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। वहीं, विस्फोटक पारी खेलते हुए मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाए।

नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाते ही डेविड वॉर्नर (David Warner) ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है। उनके नाम 6 शतक हो गए हैं। वह अब सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पीछे हैं, जिनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में 7 शतक हैं। अगर वॉर्नर अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रहते हैं तो वह रोहित से आगे भी निकल सकते हैं।

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा 3 शतक साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने लगाए हैं। उनके बाद डेविड वॉर्नर हैं जो दो शतक जड़ चुके हैं। नीदरलैंड्स (Netherlands) से पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रनों की पारी खेली थी।

पढ़ें :- David Warner को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका, ऑस्ट्रेलियाई चीफ सेलेक्टर की दो टूक
Advertisement