Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही दिग्गज खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर हुआ खत्म

David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही दिग्गज खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर हुआ खत्म

By Abhimanyu 
Updated Date

David Warner Retirement: अफगानिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी-फाइनल में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इसी के साथ टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर फुलस्टॉप लग गया है। वॉर्नर ने पहले ही कहा दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही क्रिकेट अन्य दोनों फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे।

पढ़ें :- BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास; क्योंकि मिल गयी है नई नौकरी!

डेविड वॉर्नर ने अपने टी20 करियर का आखिरी मैच सोमवार को भारत के खिलाफ खेला, जिसमें वह 6 रन के स्कोर पर आउट के बाद काफी निराश नजर आए। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात दी थी, इसके बाद टीम की उम्मीद बांग्लादेश की जीत पर टिकी थी। लेकिन अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराने में सफल रही और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया। टीम के बाहर होते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर के 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर पर फुलस्टॉप लग गया है। वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट को एक युग का अंत बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वॉर्नर के इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर पहले शतक तक कई यादें शेयर की है।

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अपना आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 में तो आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 161 मैचों की 159 पारियों में 6932 रन बनाए, जबकि 112 टेस्ट मैचों की 205 पारियों में उनके नाम 8786 रन हैं। वॉर्नर ने 110 टी20 मैचों में 3277 रन बनाए हैं। इसके अलावा वॉर्नर के नाम वनडे में 22 शतक, टेस्ट में 26 शतक और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक भी है।

Advertisement