मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में बेखौफ हुए अपराधी कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे हैं। वह ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस सिर्फ कागजों में ही कानून व्यवस्था दुरूस्त करने का दावा कर रही है। ताजा मामला मिर्जापुर का है, जहां खून से लथपथ तीन शवों के मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
आशंका जताई जा रही है कि तीनों की हत्याकर शवों को सड़क किनारे फेंका गया है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना मिर्जापुर-वाराणसी बॉर्डर पर स्थित चुनार थाना क्षेत्र के नंदूपुर रूदौली गांव की है।
तीनों शव युवकों के ही हैं। पुलिस ने बताया कि एक युवक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई है। बताया जा रहा है मृतक बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गोडारी गांव का निवासी है, जिसका नाम राजकुमार यादव बताया जा रहा है।
मोबाइल नंबर से पुलिस ने भाई से बातचीत की, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सकी। फिलहाल ये सामने आया है कि धारदार हथियार से इनकी हत्या की गयी है। हालांकि, मौके पर कारतूस भी मिला है।