Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. अधिवक्ता के घर में घुसकर जानलेवा हमला,अधिवक्ताओं में भारी रोष

अधिवक्ता के घर में घुसकर जानलेवा हमला,अधिवक्ताओं में भारी रोष

By प्रिया सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात : अधिवक्ता समाज को भयमुक्त कराने वाला खुद ही अपराधियों के भय से भयभीत हो तो समाज के पीड़ित ,उपेक्षित को न्याय कैसे मिलेगा उक्त बातें मुलायम सिंह यादव एडवोकेट पूर्व महामंत्री जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने अधिवक्ता चंद्रपाल चंद्रवंशी के घर में घुसकर अपराधियों ने अधिवक्ता परिवार के ऊपर जानलेवा हमला करने के विरोध में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से मिलने के पूर्व जनपद न्यायालय परिसर में कहीं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के घर में घुसकर रात में हमला किया। जिसके कारण अधिवक्ता के पत्नी व नाबालिग बच्चो ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

जिससे जिले के अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं तथा उनके परिवार के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं के बचाव के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अविलंब लागू नहीं किया जाता है । तो वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी न्याय से वंचित हो जाएगा। अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से मिलकर कहा कि अधिवक्ता परिवार के जानमाल की रक्षा की जाए तथा हमलावरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने अधिवक्ता के परिवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल में  रमेश चंद्र सिंह गौर ,नरेंद्र सिंह राठौर, कर्मवीर सिंह ,ऋषि यादव, धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह राठौर, अवधेश कुमार निर्मल, अनूप यादव , जितेंद्र बाबू ,खुर्शीद अहमद ,महेंद्र सिंह यादव, सर्वेंद्र सिंह ,सुभाष चंद्र, विश्वनाथ सिंह, चंद्रपाल चंद्रवंशी, आनंद यादव आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Advertisement