Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Samsung और IIT कानपुर के बीच हुई डील, AI टेक्नोलॉजी समेत कई प्रोजेक्ट पर एक साथ करेंगे काम

Samsung और IIT कानपुर के बीच हुई डील, AI टेक्नोलॉजी समेत कई प्रोजेक्ट पर एक साथ करेंगे काम

By Abhimanyu 
Updated Date

Samsung IIT Kanpur MoU : दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) और आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur), अगले पांच वर्षों में ये दोनों संस्थाएं कई नई परियोजनाओं पर मिलकर काम करेंगी। इस दौरान अपनी-अपनी रिसर्च शेयर करेंगी। जिसके लिए नोएडा स्थित सैमसंग इंडिया के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर ने आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के साथ एक डील (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

पढ़ें :- सिर्फ 6 हजार में मिल रहा 8GB RAM वाला सैमसंग का 5जी स्मार्टफोन; फटाफट चेक करें लेटेस्ट ऑफर

जानकारी के मुताबिक, इस डील के बाद सैमसंग के इंजीनियर्स एआई (AI), क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing), स्वास्थ्य (Health) और अन्य उभरती टेक्नोलॉज़िस के क्षेत्र में आईआईटी कानपुर के छात्रों और प्रोफेसर्स के साथ मिलकर काम करेंगे। सैमसंग ने कहा है कि इस प्रक्रिया से आईआईटी कानपुर के छात्रों को अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने और उसके लिए तैयार होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा सैमसंग के कर्मचारियों को भी काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा।

इस एमओयू (MoU) पर भारत में सैमसंग आर एंड डी के प्रबंध निदेशक श्री क्युंगयुन रू और आईआईटी कानपुर के कई प्रोफेसर्स ने हस्ताक्षर किए, जिनमें प्रोफेसर तरुण गुप्ता, प्रोफेसर एस गणेश, प्रोफेसर संदीप वर्मा, प्रोफेसर तुषार संधान और कई अन्य शामिल प्रोफेसर भी शामिल है।

बता दें कि सैमसंग के पास भारत में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 10,000 से अधिक कर्मचारी उपलब्ध हैं। कंपनी के दो प्रमुख अनुसंधान केंद्र- नोएडा और बेंगलुरु में है। आईआईटी कानपुर के साथ सैमसंग की नई साझेदारी भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास का विस्तार करने के लिए कंपनी के लॉन्ग-टर्म प्लान का हिस्सा है।

पढ़ें :- Samsung यूजर्स हो जाएं तैयार, भारत में Galaxy M55s 5G की इस दिन होगी एंट्री
Advertisement