Deals on Electronics: फेस्टिवल सीजन में अगर आप नई वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास फुली ऑटोमैटिक Washing Machine को करीब आधे दामों में खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल 2023 में आप ऑटोमैटिक टॉप-लोड वॉशिंग मशीन ओरिजिनल कीमत पर 47% तक की छूट पा सकते हैं और हजारों रुपये बचत कर सकते हैं। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, फ्री इंस्टॉलेशन, एक्सटेंडेड वारंटी जैसे कई अडिशनल ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
इन फुली ऑटोमैटिक Washing Machine पर मिल रहे ऑफर
Godrej 7kg Washing Machine: यह 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन i-Wash टेक्नोलॉजी और 700rpm स्पीड के साथ आती है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में इस वॉशिंग मशीन को 32% के डिस्काउंट के बाद 13,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।
LG 8kg Washing Machine: यह 5 स्टार टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ और 780 rpm स्पीड के साथ आती है। इसमें टर्बो ड्रम और स्मार्ट डाइग्नोसिस सिस्टम मौजूद है। फ्लिपकार्ट से खरीदने इसको 38% के डिस्काउंट पर 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ONIDA 6.2 kg Washing Machine: यह 4 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन 10 वाश प्रोग्राम के साथ आती है, और इसकी मैक्सिमम स्पिन स्पीड 750rpm है। फ्लिपकार्ट पर इसको 47% के डिस्काउंट पर 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।