नई दिल्ली: कोरोना के चलते देश में हर तरफ तबाही मची हुई है। बॉलीवुड ने कई दिग्गज कलाकार खो दिये मानो ये इंडस्ट्री का सबसे बुरा वक्त सीएचएल रहा हो। दरअसल आज एक और दुखद खबर सामने आ रही है, फिल्ममेकर हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता का निधन हो गया है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी है। हालांकि, उनके निधन की क्या वजह है, इसकी कोई खबर हंसल मेहता ने नहीं दी है।आपको बता दें, उन्होंने ट्विटर पर अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसके साथ उन्होंने पिता को अलविदा कहा है। फिल्ममेकर ने अपने पोस्ट में पिता दीपक सुबोध मेहता को लेकर बेहद भावुक मैसेज लिखा है।
पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए हंसल मेहता ने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘मैंने हमेशा सोचा था कि वह मुझसे आगे निकल जाएंगे। लेकिन, मैं गलत था। दूसरी तरफ मिलते हैं पप्पा। दुनिया के सबसे हैंडसम आदमी और सबसे कोमल और उदार इंसान जिससे मैं कभी मिला हूं। आपके बिना शर्त प्यार के लिए धन्यवाद पप्पा। शुक्रिया मेरे लीजेंड, मेरे हीरो।
I always thought he would outlive me. I was wrong. See you on the other side Pappa. The most handsome man in the world. And the most gentle and generous human being that I’ve ever met. Thank you Pappa for your unconditional love. Thank you my legend, my hero. pic.twitter.com/JkISj0mrKA
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 1, 2021
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
फिल्ममेकर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई यूजर्स ने उनके पिता के श्रद्धांजलि दी है। कई सेलिब्रिटीज ने भी हंसल मेहता के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, हाल ही में हंसल मेहता और उनका पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। साथ ही अपने बेटे के लिए हेल्प की भी अपील की थी।