Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दीपिका चिखलिया पति हेमंत टोपीवाला संग शेयर किया वीडियो, फैंस कमेंट कर बोले- माता को हाथ मत लगाना

दीपिका चिखलिया पति हेमंत टोपीवाला संग शेयर किया वीडियो, फैंस कमेंट कर बोले- माता को हाथ मत लगाना

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर दीपिका चिखलिया ने पति हेमंत टोपीवाला के साथ अपनी शादी की सालगिरह का एक वीडियो शेयर किया है। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “हमारे लिए खुशियों की शुभकामनाएं, आप मेरी जिंदगी की चट्टान हैं। आपको पाकर धन्य हो गईं।’

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

कई फैंस दीपिका के इस अंदाज पर फिदा होकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल करने लगे। उन्हें दीपिका की निजी जिंदगी के ये पल अच्छे नहीं लगे। एक यूजर ने लिखा, “सीता मैया आप ऐसा वीडियो मत डाला करो और ये तो गलत पोज है।” दूसरे ने उनके पति पर कमेंट करते हुए लिखा, “माता को हाथ मत लगाना।


तीसरे ने लिखा, “आप ऐसे पोज मत दो, पूरा इंडिया आपको भगवान मानता है…” चौथे ने लिखा, “आज पता चला मेरे दिल में आप ही सीता मैया बन के रह गई हैं.. मुझे पता है वह है। आपके पति…लेकिन मुझे नहीं पता क्यों..यह पोस्ट देखकर मैं परेशान हो गई..कि सीता मैया को कोई छू नहीं सकता।” बता दें कि रामायण का प्रसारण साल 1987-88 में दूरदर्शन पर हुआ था। दीपिका कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

 

Advertisement