Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Deepika Padukone Birthday Special: रणवीर सिंह की मस्तानी का धोनी से लेकर विजय माल्या के बेटे तक कई स्टार्स संग रह चुका अफेयर्स

Deepika Padukone Birthday Special: रणवीर सिंह की मस्तानी का धोनी से लेकर विजय माल्या के बेटे तक कई स्टार्स संग रह चुका अफेयर्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Deepika Padukone Birthday Special:  बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस कहें या बाजीराव की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर नाम में फिट बैठतीं हैं। दरअसल आज दीपिका (Deepika Padukone) अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। दीपिका (Deepika Padukone) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और उनकी अधिकतर फ़िल्में सुपरहिट रहीं है।

पढ़ें :- सिनेमा लवर डे पर मात्र 99 रुपए में दिखाई जाएगी 'इमरजेंसी', एक्ट्रेस ने फैंस को दी हैप्पी न्यूज

लेकिन अगर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ली लव लाइफ की बात करें तो कई मौकों पर रणवीर, दीपिका के लिए अपनी दीवानगी को साबित कर चुके हैं और उन्‍हें देखकर लगता भी है कि दीपिका उनके साथ बहुत खुश हैं लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है रणवीर, दीपिका (Deepika Padukone) की जिंदगी के वो पहले शख्‍स हों जिनसे उन्‍हें प्‍यार हुआ हो।

फेमस होने से पहले और बॉलीवुड में एंट्री करने से लेकर अब तक दीपिका (Deepika Padukone) कई नामचीन हस्तियों को डेट कर चुकी हैं लेकिन लगता है कि उन्‍हें अपना सच्‍चा प्‍यार रणवीर सिंह (Ranveer singh) में जाकर मिला है। आज हम आपको दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अफेयर्स के बारे में बताएंगे…

महेंद्र सिंह धोनी

दीपिका (Deepika Padukone) के बॉलीवुड में एंट्री करते ही उनका नाम उस समय के भारतीय टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी से भी जुड़ा। इन दोनों के रिश्‍ते के बीच हुई क्रिकेटर युवराज सिंह की एंट्री और यहीं से इनके रिश्‍ते के बीच में दूरियां बढ़ने लगीं। खबरों की मानें तो दीपिका (Deepika Padukone) धोनी के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को डेट करने लगी थीं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अपने दोस्‍त के प्‍यार के लिए धोनी ने अपने प्‍यार की कुर्बानी दे दी और युवराज और दीपिका (Deepika Padukone) के रास्‍ते से हट गए।

पढ़ें :- Saif Ali Khan injured in knife attack: सैफ अली खान की सर्जरी हुई सफल, डॉ ने दी हेल्थ अपडेट

निहार पांड्या

दीपिका (Deepika Padukone) की जिंदगी में सबसे पहले प्‍यार के रंग भरने वाले थे निहार पांड्या (Nihar Pandya)। इन दोनों की मुलाकात एक्टिंग स्‍कूल में हुई थी और यहीं से इनका अफेयर भी शुरु हुआ लेकिन खबरों की मानें तो फेमस होने के बाद दीपिका (Deepika Padukone)  ने निहार का साथ छोड़ दिया। 3 साल के अफेयर के दौरान ये दोनों लिव इन में भी रह चुके हैं।

उपेन पटेल

बेहद कम लोग ये बात जानते हैं कि दीपिका (Deepika Padukone) उपेन पटेल (Upen Patel) को भी डेट कर चुकी हैं। ये रिश्‍ता लंबे समय तक नहीं चल पाया था लेकिन उन दिनों इनकी नज़दीकियों के चर्चे बहुत थे।

सिद्धार्थ माल्‍या

पढ़ें :- Saif Ali Khan के knife attack पर सुपरस्टार चिरंजीवी से लेकर पूजा कई हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया, Jr NTR बोले- स्तब्ध और दुखी हूं

युवी के आउट होते ही दीपिका ने विजय माल्‍या के बेटे सिद्धार्थ माल्‍य का डेट करना शुरु किया। ये दोनों हर जगह और हर पार्टी में एकसाथ ही पहुंचते थे। जैसे ही माल्‍या का नाम कर्जदारों में शामिल हुआ और उनका दीवाला निकल गया वैसे ही दीपिका ने किनारा करना शुरु कर दिया।

रणबीर कपूर

रणवीर सिंह से पहले अगर दीपिका किसी से सच में प्‍यार करती थीं तो वो थे कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर। ब्रेकअप के बाद मीडिया के सामने तक दीपिका रणबीर की बेवफाई की वजह से रो पड़ी थीं। खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ के लिए रणबीर ने दीपिका को धोखा दिया था। इस वजह से दीपिका डिप्रेशन तक में चली गईं थीं।

हॅप्पी बर्थडे डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण

 

पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
Advertisement