Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Defamation Case : प्रियंका गांधी संग राहुल सजा को चुनौती देने गुजरात रवाना, सूरत कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

Defamation Case : प्रियंका गांधी संग राहुल सजा को चुनौती देने गुजरात रवाना, सूरत कोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मानहानि मामले (Defamation Case) में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा के खिलाफ अपील दायर करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सूरत के लिए फ्लाइट में रवाना हुए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से आज दो याचिका दाखिल की जाएंगी, जिसमें एक में लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी और कोर्ट के फैसले को रद्द करने की मांग की जाएगी। वहीं,  दूसरे में रेगुलर जमानत याचिका दाखिल की जाएगी, जिस पर कोर्ट में सुनवाई होगी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

मानहानि मामले (Defamation Case)  में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद वह सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं। राहुल कोर्ट में रेग्यूलर बेल के लिए भी अर्जी दाखिल करेंगे। उनके सूरत रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)  उनसे मिलने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   के घर पहुंचीं। इससे पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने भी उनसे मुलाकात की थी।

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उनके साथ कोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   के साथ कोर्ट तक जाएंगे।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने दावा किया है कि गुजरात की भाजपा सरकार (BJP Government) कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को सूरत जाने से रोकने के लिए अवैध गिरफ्तारी कर रही है। उन्होंने आगे कहा है कि भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा बार-बार बेनकाब हो रहा है, हम कार्यकर्ताओं की तुरंत रिहाई की मांग करते हैं।

पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
Advertisement