Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भेजी ऑक्सीजन की बड़ी खेप, मिलेगी राहत

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भेजी ऑक्सीजन की बड़ी खेप, मिलेगी राहत

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। लखनऊ में ऑक्सीजन की मारमारी को देखते हुए रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह सोमवार को राजधानी में ऑक्सीजन की बड़ी खेप भेजी है।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा

इसके अलावा लखनऊ में डीआरडीओ की मदद से 250 बेड का एक बड़ा अस्पताल तैयार किया जा रहा है। बता दें कि लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन के सिलेंडर की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

बता दें कि, राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सीजन बाटलिंग यूनिट में लिक्विड ऑक्सीजन का बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। यही वजह है कि कॉमर्शियल उपयोग पर प्रतिबंध लगने के बाद भी कोरोना मरीजों को जीवन देने वाला ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर नहीं भर पा रहा है।

 

पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
Advertisement