Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता खराब होती जा रही है। रविवार को यहां पर वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण वहां पर लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है।
पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह
इसको देखते हुए दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सभी लोगों को प्रदूषण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय करते रहने की सलाह दी गयी है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने इसे स्टेज 2 की श्रेणी में रखा है।
वायु गुणवत्ता पर हुई समीक्षा
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हुई एक बैठक में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों से पता चलता है कि प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के कारण 23 और 24 अक्टूबर को दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता के गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में जाने की आशंका है। दरअसल, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 248 रहा। इसलिए आयोग ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के पहले चरण के तहत पहले से उठाए जा चुके कदमों के अलावा दूसरे चरण के उपाय लागू करने का निर्णय लिया।