Delhi CM Atishi press conference on Delhi pollution: दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार आमने-सामने आ गयी हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली की सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले 6-7 वर्षों में पराली जलाने की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी समेत चार राज्यों को लगाई फटकार, 5 दिसंबर को अदालत में किया तलब,कहा- आप चाहते हैं सरकार हम चलाएं
दिल्ली की सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) ने कहा, “मैं आज केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि पिछले 6-7 वर्षों में पराली जलाने की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं। क्या केंद्र सरकार ऐसा एक भी कदम बता सकती है जो उसने ऐसा होने से रोकने के लिए उठाया हो? अगर पंजाब सरकार पराली जलाना 80 फीसदी तक कम कर सकती है तो दूसरे राज्यों में मामले क्यों बढ़ रहे हैं? पूरे उत्तर भारत को चिकित्सा आपातकाल की स्थिति में क्यों धकेल दिया गया है?” उन्होंने कहा, “भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार केवल राजनीति में लिप्त है, उसने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।”
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर है। सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। दिल्ली में केंद्र और राज्य दोनों सरकारें हैं। प्रदूषण को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी सिर्फ राज्य सरकार की नहीं है। पड़ोसी राज्यों की भी जिम्मेदारी है। सभी को इसमें योगदान देना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी का मानना है कि वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसका स्थायी समाधान केवल विचार-विमर्श के माध्यम से किया जा सकता है, इसे बिना किसी भेदभाव, राजनीति के साथ केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ संबोधित करना चाहिए।”