Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा बैन, कोरोना के चलते लिया फैसला

अब दिल्ली में भी कांवड़ यात्रा बैन, कोरोना के चलते लिया फैसला

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। उत्तराखंड और यूपी के बाद अब राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार कांवड़ यात्रा को बैन कर दिया है। सरकार ने बताया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए दिल्ली में कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इससे सम्बंध में एक औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।

पढ़ें :- BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह

सरकार के तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 25 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से सम्बंधित कोई भी जश्न, जुलूस या भीड़ दिल्ली में आयोजित करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर बैन लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि भीड़ लगाने या जुलूस निकालने से कोरोना के फैलने का खतरा अधिक है, जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।

Advertisement