Delhi Corona Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच दिल्ली में आठ महीनों बाद संक्रमण दर सबसे अधिक हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यहां पर 24561 नए केस आए हैं, जबकि 40 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
वहीं, इससे पहले 10 जून 2021 को 44 लोगों की जान गई थी लेकिन अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने डराना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को बताया गया कि पिछले एक दिन में 1,05,102 सैंपल की जांच हुई जिनमें 26.22 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बीते 24 घंटे में 14957 मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। इसी के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16,17,716 हुई है जिनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25240 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 87445 तक पहुंच गई है। वहीं कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 20878 इलाके पूरी तरह से सील किए जा चुके हैं।