Delhi Corona Virus Update : नई दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस (Corona Virus) के 15097 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 15.34 फीसदी पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 6 मौतें भी हुई हैं। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
गुरुवार को आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 15097 नए मामले दर्ज हुए हैं। बता दें कि इससे पहले 8 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। नया साल पर उछाल नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है।
1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए हैं, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी को यह आंकड़ा 10,665 पर था। आज 15097 तक पहुंच गया है। इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे। इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए हैं।