Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में NCP प्रमुख अजित पवार ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने विश्वनाथ अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को उम्मीदवार बनाया है। कालका जी ने एनसीपी ने जमील को टिकट दिया है।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
दिल्ली में एनसीपी अकेले लड़ रही है चुनाव
एनसीपी (अजित पवार) महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन वाली सरकार में शामिल है। खुद अजित पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी अकेले चुनाव लड़ रही है। एनसीपी ने बीजेपी या किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं किया है।