नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित गोपालदास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। बिल्डिंग में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, इस दौरान चारो तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया।
पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बताया जा रहा है, दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपलदास बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई है। बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर आग लगने से अफरा तफरी मैच गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं, इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।