Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली हाईकोर्ट ने Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह को भेजा समन, जनवरी में होगी पेशी

दिल्ली हाईकोर्ट ने Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह को भेजा समन, जनवरी में होगी पेशी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (SpiceJet Chairman and Managing Director Ajay Singh) को जनवरी माह में कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है। उन्हें तीन महीने में दूसरी बार कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। उन्हें अगस्त में शुरुआती समन मिले थे। अब उन्हें सुनवाई के लिए तय की गई तारीख पर कोर्ट में जरूर आना होगा।

पढ़ें :- Happy Mother's Day 2024: आज के दिन को खास बनाने के लिए अपनी मां को सर्व करें अपने हाथों की बनी बनाना पुडिंग

 

न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी (Justice Manoj Kumar Ohri) ने सोमवार को पारित आदेश में कहा कि अजय सिंह (प्रबंध निदेशक) को सुनवाई की अगली तारीख पर उपस्थित रहना होगा। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई अगले साल 10 जनवरी को रखी है।

जानें क्या है पूरा मामला?

स्पाइसजेट (Spicejet) के पूर्व प्रमोटर कलानिधि मारन और वर्तमान प्रमोटर अजय सिंह के बीच 2015 में एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत सन नेटवर्क के मारन और उनकी निवेश इकाई KAL Airways ने स्पाइसजेट में अपनी 58.46% हिस्सेदारी सिंह को स्थानांतरित कर दी थी। समझौते के बाद मारन और KAL Airways को वारंट और प्रेफरेंस शेयर जारी किए जाने थे, पर स्पाइजेट (Spicejet)  की ओर से कभी कभी जारी नहीं किया गया। साल 2018 में एक मध्यस्थता न्यायाधिकरण (आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल) ने स्पाइसजेट के वर्तमान प्रमोटर को मारन को ब्याज के साथ 579 करोड़ रुपये लौटाने का निर्देश दिया था। उसके बाद हाईकोर्ट ने एयरलाइन को बकाए पर ब्याज के रूप में लगभग 243 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था।

पढ़ें :- UP Weather Forecast : यूपी के 44 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, 2 दिनों तक मौसम रहेगा कूल-कूल
Advertisement