Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं। पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Chargesheet) दाखिल की है।
पढ़ें :- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद
वहीं, सिसोदिया अभी एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है उसमें मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है।
सीएम केजरीवाल से भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे। सीबीआई मुख्यालय से बाहर आने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं।