Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को SC से लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को SC से लगा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

By Abhimanyu 
Updated Date

Manish Sisodia Bail Petition Rejected: दिल्ली शराब घोटाले में फरवरी से ही जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट में सोमवार को सिसोदिया की जमानत याचिका (Bail Petition) पर सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की तरफ से दायर की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

पढ़ें :- यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया स्वागत

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस महीने की शुरुआत में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका (Bail Petition) पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सिसोदिया ने अपने खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में जमानत मांगी है। जिसमें एक केस सीबीआई (CBI) और दूसरा केस ईडी (ED) ने दायर किया है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के जरिए सिसोदिया के खिलाफ जांच किए जा रहे मामलों पर फैसला सुनाया है।

सिसोदिया पर दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) में भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) करने का आरोप है। पिछली सुनवाई में आप नेता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी उन्हें आरोपी बनाया गया है।

Advertisement