Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. AQI After Diwali: दिल्ली समेत कई शहरों में एक्यूआई फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल

AQI After Diwali: दिल्ली समेत कई शहरों में एक्यूआई फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi-NCR AQI: धनतेरस पर हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन तीन दिन की राहत के बाद दीपावली पर फोड़े गए पटाखों के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air pollution in Delhi-NCR) फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया था, इसके बावजूद भी दिल्ली में जमकर पटाखे फोड़े गए। दिल्ली के अलावा आस-पास के शहरों में एक्यूआई फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा गया है।

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपावली की रात दिल्ली के शाहपुर जाट, हौज खास, डिफेंस कॉलोनी, छतरपुर, ईस्ट ऑफ कैलाश, मंदिर मार्ग और पहाड़गंज समेत कई इलाकों में जमकर आतिशबाजी हुई। मोहल्ले और आसपास के बहुत से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के मुताबिक, आनंद विहार में, PM2.5 के स्तर की सांद्रता रविवार शाम 5 बजे तक 56 पीपीएम के भीतर अंदर थी, जो आधी रात को लगभग 2000 पीपीएम तक बढ़ गई।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का उसका आदेश सभी राज्य के लिए अनिवार्य होगा। कोर्ट का यह देश समूचे देश के लिए जारी किया गया था।

यूपी के इन शहरों में जहरीली हुई हवा

बारिश के बाद यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित अन्य शहरों की हवा की सेहत में सुधार देखने को मिला था। लेकिन, दीपावली पर हुई आतिशबाजी के बाद एक बार फिर से इन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। सोमवार 13 नवंबर सुबह छह बजे गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल बढ़कर 276 तक पहुंच गया, जबकि शनिवार को बारिश के बाद यहां का एक्यूआई 179 तक गिर गया था।

पढ़ें :- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में 10-12 तक के स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश

नोएडा में भी वायु प्रदूषण की बढ़ गया और एक्यूआई 276 दर्ज किया गया वहीं ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 रहा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। लखनऊ के लालबाग इलाके में एक्यूआई 286 दर्ज किया गया। हापुड़ में 202, मेरठ के गंगानगर इलाके में 314, मुजफ्फरनगर में 250 और बागपत में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया।

इसके अलावा देश के कई प्रमुख शहरों की बात करें तो आज सोमवार (13 नवंबर) को ओडिशा के भुवनेश्वर में एक्यूआई 340, कटक में 317,अंगुल में 306, बालासोर में 334, तालचेर में 352, बिहार के बेगुसराय में 381, भागलपुर में 336, गया में 311, पटना में 338, पूर्णिया में 338, राजगिर में 352, कटिहार में 315, राजस्थान के धौलपुर में 320, कोटा में 304, महाराष्ट्र के धुले में 316 पर पहुंच गया है।

Advertisement