Delhi NCR Rains Alert: मानसून की विदाई के बीच कई जगहों पर मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार दोपहर अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। वहीं, बुधवार को भी तेज बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
पढ़ें :- दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई: केजरीवला
मौसम विभाग ने दिल्ली के दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शहादरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, तुगलकाबाद, इग्नू, डेरामंडी के अलावा एनसीआर के कुछ स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है।
यूपी के कई जिलों में बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही मौसम काफी सुहाना बना हुआ है। हल्की बारिश के साथ ही तेज हवाएं अभी भी चल रहीं हैं, जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।