Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त जारी, किसानों के खाते में भेजे गए 2000 रुपये

पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किश्त जारी, किसानों के खाते में भेजे गए 2000 रुपये

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को 9वीं किश्त जारी (9th installment released) कर दी है। इसके तहत प्रत्येक किसानों के खाते में 2000 रुपये भेज दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9.75 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की है। इसकी जानकारी केंद्र सरकार के MyGovIndia के ट्विटर हैंडल से दी गई है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

इस बार पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना से 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधे बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं। इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है।

पढ़ें :- उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर ​खाई में गिरी मिनी बस, चार की मौत की आशंका, सीएम ने जताया दुख

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी

बता दें कि जिन किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की 2000 रुपये की किश्त नहीं आई है। वह इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं  उठाए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पढ़ें :- घर पर बीवी को ही निहारोगे? बहस में अदार पूनावाला कूदे, बोले- मुझे देखना पसंद करती हैं मेरी पत्नी

जानें कब-कब मिली किसानों को सम्मान निधि की किस्त?

पहली किश्त – फरवरी 2019 में जारी
दूसरी किश्त – 2 अप्रैल 2019 को जारी
तीसरी किश्त – अगस्त में जारी की
चौथी किश्त – जनवरी 2020 में जारी
पांचवीं किश्त – 1 अप्रैल, 2020 में जारी
छठी किश्त – 1 अगस्त, 2020 में जारी
सातवीं किश्त – दिसंबर, 2020 में जारी
आठवीं किश्त- 14 मई, 2021 को जारी

Advertisement