Delhi News : अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad to Delhi) आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट( Akasa Airlines flight) गुरुवार (27 अक्तूबर) को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि इस विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड कराया गया। इसके बाद विमान की जांच की गई, जिसके बाद विमान में डैमेज होने की जानकारी मिली है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
बताया जा रहा है कि यह विमान अहमदाबाद से दिल्ली (Ahmedabad to Delhi) आ रहा था। लैंडिंग के वक्त जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था, उस दौरान एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। इसके बावजूद पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा और सकुशल लैंड करा लिया। डीजीसीए (DGCA) ने बताया कि लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई।